
कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Network) एक तरीका है जिसके माध्यम से विभिन्न कंप्यूटर और उपकरण आपस में जुड़े होते हैं ताकि वे डेटा और संसाधनों को साझा कर सकें। यह आपको अंतरजगत या वाणिज्यिक उपयोग के लिए डेटा साझा करने में मदद करता है, और इसका उपयोग इंटरनेट, स्थानीय नेटवर्क, व्यक्तिगत उपयोग, और व्यावासिक उपयोग के लिए किया जा सकता है। तकनिकी के इस युग में जानकारी से जुड़े संसाधनों का आदान प्रदान करना काफी सरल बात बन गई है, पर इन सभी चीजों को बुनियादी तौर पर मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभाई है ‘नेटवर्क’ प्रणाली ने।
भले ही आप किसी भी देश में कौनसे भी जगह पर मौजूद हो पर एक इंसान का दूसरे इंसान से तकनीक के माध्यम से संपर्क कर पाना काफी आसान हुआ है। हम जब कंप्यूटर और उससे जुड़े जानकारी संसाधनों की बात करे तो इसमें नेटवर्क काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
अगर आप भी कंप्यूटर और इससे जुड़े नेटवर्क प्रणाली के विषय में दिलचस्पी रखते है, तो इस खास लेख द्वारा दी जानेवाली जानकारी आपके लिए काफी लाभकारी सिध्द होगी। यहाँ हम आपको इस विषय से जुड़े लगभग सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से संबंधित जानकारी देने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको इस संकल्पना को समझने में और अधिक आसानी होगी।
कंप्यूटर नेटवर्क ‘Computer Network’ क्या होता है? – What is Computer Network in Hindi

यहाँ समझने योग्य बात ये है के कंप्यूटर और नेटवर्क भले ही दोनों अलग अलग तकनिकी बाते है, पर इनके संयोग से तकनीक के क्षेत्र में क्रन्तिकारी बदलाव हुए है। इसे आम भाषा में इस तरह से परिभाषित कर सकते है के,” कंप्यूटर नेटवर्क तकनीक की वो प्रणाली होती है जिसके द्वारा एक या एक से ज्यादा व्यक्ति या कंप्यूटर समूह आपस में जानकारी के विभिन्न संसाधन आदान प्रदान कर सकते है, तथा इसके लिए किसी भी स्थल, काल का मुख्य रूप से बंधन नहीं होता बशर्ते वहाँ इस तकनीक से जुड़े पर्याप्त प्राथमिक संसाधन मौजूद होने चाहिए।”
कंप्यूटर नेटवर्क में आवश्यक प्राथमिक संसाधनों में इंटरनेट, कंप्यूटर मशीन इत्यादि तकनिकी चीजे शामिल होती है, इंटरनेट खुदमे ही नेटवर्क कहलाया जाता है जिसके बलबूते आप इलेक्ट्रॉनिक्स मैसेज (ईमेल), इंस्टेंट मैसेज सिस्टम, फैक्स इत्यादि द्वारा आपस में एक दूसरे के बिच संपर्क कर सकते है।
कंप्यूटर नेटवर्क के प्रमुख प्रकार – Types of Computer Network
– लैन – LAN (लोकल एरिया नेटवर्क)
– वैन – WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)
– मैन – MAN (मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क)
– पैन – PAN (पर्सनल एरिया नेटवर्क)
कुछ अन्य प्रकार – Other Types of Networks
– वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क – WLAN
– कैंपस एरिया नेटवर्क – CAN
– होम एरिया नेटवर्क – HAN
– वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क – VPN
– स्टोरेज एरिया नेटवर्क – SAN
– एंटरप्राइज प्राइवेट नेटवर्क
– पैसिव ऑप्टिकल लोकल एरिया नेटवर्क – POLAN
– सिस्टम एरिया नेटवर्क – SAN
कंप्यूटर नेटवर्क के कुछ उदहारण – Examples of Computer Network
– वाई-फाई द्वारा इंटरनेट (Wi-fi)
– डार्क नेट (Dark Net)
– स्मार्टफोन वाई-फाई द्वारा नेटवर्क (Smartphone Through Network)
– एक्स्ट्रा नेट (Extra Net)
– डोंगल द्वारा नेटवर्क (Dongle Network)

कंप्यूटर नेटवर्क के कुछ महत्वपूर्ण उपयोग – Uses of Computer Network
इलेक्ट्रॉनिक संदेश हस्तांतरण (Electronic Message Sending):
इस तरह के संदेश हस्तांतरण को विभिन्न ईमेल प्रोग्रामिंग के द्वारा भेजा जाता है, जिसमे आउटलुक मेल, गूगल मेल, थंडरबर्ड मेल सेवा, याहू मेल इत्यादि मेल प्रोग्रामिंग शामिल है।
फाइल ट्रांसफर करना (FTP- File Transfer Service):
कंप्यूटर में नेटवर्क की मदद से आप विभिन्न प्रकार की फाइल से संबंधित गतिविधियाँ पूरी कर सकते हो जिसमे दो प्रमुख प्रकार होते है – 1. फाइल अपलोड करना 2. फाइल डाउनलोड करना जिसके लिए आप फाइल ट्रांसफर से संबंधित प्रोग्राम्स का भी इस्तेमाल करना होता है जिसमे यूनिक्स, लिनक्स,विंडोज आदि के मदद से आसानी से इस कार्य को पूरा कर सकते है।
वीडियो कॉन्फरेंसिंग (Video Conferencing):
कंप्यूटर नेटवर्किंग की सहायता से आप आसानी से वीडियो कॉन्फरेंसिंग सेवा का लाभ उठा सकते है इसके लिए उपयुक्त प्रोग्राम में शामिल है जैसे के ज़ूम, गूगल हैंगऑउट, स्काइप, गूगल मिट, ब्लू जींस इत्यादि वही इसके अलावा आप सर्विस बेस वीडियो कॉन्फरेंसिंग, कोडेक,इंटीग्रेटेड वीडियो कॉन्फरेंसिंग सिस्टम, डेस्कटॉप वीडियो कॉन्फरेंसिंग आदि के द्वारा भी इस कार्य को पूरा कर सकते है।
चैटिंग (Chatting):
कंप्यूटर नेटवर्किंग की मदद से आप दुनियाभर के विभिन्न देशो के लोगो से सीधे तौर पर चैटिंग कर सकते है, जिसमे आपको इस तरह की सेवाएं प्रदान करनेवाले प्रोग्राम्स के सहायता की आवश्यकता लेना अनिवार्य होता है।आजकल इस तरह के सेवाओं के लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद है जिसमे स्काइप, आई सी क्यू, इंस्टेंट मेसेजिंग, व्हाट्सअप्प, टेलीग्राम इत्यादि सेवा प्रदाता मौजूद है।
टेलनेट (Telnet- Telecommunication Network):
इस माध्यम द्वारा आप आसानी से एक सिस्टम द्वारा दूसरे सिस्टम से जुड़कर वार्तालाप कर सकते है, या तो आपको लैन की मदद लेनी होगी या फिर अन्य माध्यम से इंटरनेट को जोड़कर आप इस सेवा का लाभ ले सकते है। टेलनेट का सीधा सा अर्थ ‘टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क’ होता है, जिसका अक्सर कई बार लोग इस्तेमाल करते है।
कंप्यूटर नेटवर्क के अन्य उपयोग (Other Uses of Computer Network):
नेटवर्क मार्केटिंग, ऑनलाइन सेल,ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन एज्युकेशन, शिक्षा से जुड़े वेबसाइट पर कार्य करने हेतु, सार्वजानिक तथा निजी संस्था या औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कार्य भी कंप्यूटर नेटवर्क तकनीक द्वारा संपन्न किये जाते है। इसके साथ मनोरंजन, ट्रैवेलिंग, रेल/बस/हवाई यात्रा आदि से जुड़े कार्य जैसे टिकट बुकिंग, अन्य गतिविधियों की जानकारी हेतु कंप्यूटर नेटवर्क बहुत ही लाभदायी सिध्द हुआ है।
कंप्यूटर नेटवर्किंग के फायदे – Advantage of Computer Networking
– एक से ज्यादा लोग या कंप्यूटर का समूह एक साथ जुड़ सकता है।
– जानकारी साझा करने में काफी ज्यादा आसानी होती है।
– अधिक गतिशीलता से बहुत ही कम लागत में परिणाम प्राप्त कर सकते है।
– एक या एक से ज्यादा कंप्यूटर में अनायास ही विभिन्न माध्यमों संपर्क किया जा सकता है, चुकि हर कंप्यूटर में इस सेवा हेतु विकल्प दिया हुआ रहता है।
– ऑनलाइन माध्यम से दिखने वाली जानकारी ऑफलाइन भी सहेज कर रख सकते, ऐसे विकल्प दिए हुए रहते है जिनका बादमे भी उपयोग कर सकते है।
– शिक्षा प्रणाली में इस तकनीक से काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले है जिससे छात्रों और अध्यापको के बिच तालमेल में काफी सुधार आये है।
– ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा के साथ परीक्षा भी ली जाती है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है।बहुत सी प्रतियोगिता परीक्षाए भी इसी माध्यम द्वारा ली जाती है।
कंप्यूटर नेटवर्किंग के कुछ चुनिंदा नुकसान – Disadvantage of Computer Networking
– सुरक्षा से संबंधित मुद्दे इस तकनीक में बहुत अधिक होते है।
– महत्वपूर्ण कार्य करते समय अगर किसी तरह की नेटवर्क से संबंधित दिक्कत आती है तो संपूर्ण सुनियोजित कार्यप्रणाली अकार्यक्षम होने की अधिक संभावना रहती है।
– विभिन्न अज्ञात वायरस फाइल का प्रवेश कंप्यूटर में होने की अधिकतर बार संभावना रहती है, जिसे एंटी वायरस द्वारा नियंत्रण में लाना हर बार अनिवार्य हो जाता है।
– दुनिया के कुछ देशो में नेटवर्क हेतु दिए जाने डेटा पैक की कीमत काफी ज्यादा होती है, जिसे हर बार सभी तरह के लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते।
– कुछ बार तकनीक से जुड़े ऐसे परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए तकनिकी विशेषज्ञों की सहायता लेना अनिवार्य सा हो जाता है।
