होमसामान्य ज्ञानविज्ञान - सामान्य ज्ञान (1)




संबंधित पोस्ट

विशेष कलाकार

रबीन्द्रनाथ टैगोर

कवि

रबीन्द्रनाथ टैगोर (७ मई, १८६१ – ७ अगस्त, १९४१) - विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता हैं। उन्हें गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। बांग्ला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूँकने वाले युगदृष्टा थे। वे एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति हैं। वे एकमात्र कवि हैं जिसकी दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं - भारत का राष्ट्र-गान 'जन गण मन' और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान 'आमार सोनार बांङ्ला' गुरुदेव की ही रचनाएँ हैं।

विज्ञान – सामान्य ज्ञान (1)

फोटो : Pixabay

विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग से मिलती है, जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धान्तों को जानने के लिये किये जाते हैं। विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिये भी करते हैं, जो तथ्य, सिद्धान्त और तरीकों को प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि प्रकृति के क्रमबद्ध एवं सुव्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते है। ऐसा कहा जाता है कि विज्ञान के ‘ज्ञान-भण्डार’ के बजाय वैज्ञानिक विधि विज्ञान की असली कसौटी है। या प्रकृति में उपस्थित वस्तुओं के क्रमबध्द अध्ययन से ज्ञान प्राप्त करने को ही विज्ञान कहते हैं। या किसी भी वस्तु के बारे में विस्तृत ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैंं।

किसी भी वस्तु के बारे में जानकारी ग्रहण करना और जानकारी को सही तरीकों से लागू करना एवं किसी भी वस्तु का सही अवलोकन करना एवं उसका विश्लेषण करना ही विज्ञान है। ‘वि’ का अर्थ है विकास करना और विज्ञान का अर्थ हुआ विकास करने वाला ज्ञान। शिक्षा से ज्ञान और ज्ञान से विज्ञान तब विज्ञान से विकास होता है। विज्ञान विज्ञान का अर्थ है विशेष ज्ञान। मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं के लिए जो नए-नए आविष्कार किए हैं, वे सब विज्ञान की ही देन हैं। आज का युग विज्ञान का युग है। विज्ञान के अनगिनत आविष्कारों के कारण मनुष्य का जीवन पहले से अधिक आरामदायक हो गया है। दुनिया विज्ञान से ही विकसित हुई हैं।

मोबाइल, इंटरनेट, ईमेल्स, मोबाइल पर 3जी और इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक, ट्विटर ने तो वाकई मनुष्य की जिंदगी को बदलकर ही रख दिया है। जितनी जल्दी वह सोच सकता है लगभग उतनी ही देर में जिस व्यक्ति को चाहे मैसेज भेज सकता है, उससे बातें कर सकता है। चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो। यातायात के साधनों से आज यात्रा करना अधिक सुविधाजनक हो गया है। आज महीनों की यात्रा दिनों में तथा दिनों की यात्रा चंद घंटों में पूरी हो जाती है। इतने द्रुतगति की ट्रेनें, हवाई जहाज यातायात के रूप में काम में लाए जा रहे हैं। दिन-ब-दिन इनकी गति और उपलब्धता में और सुधार हो रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में भी विज्ञान ने हमारे लिए बहुत सुविधाएं जुटाई हैं। आज कई असाध्य बीमारियों का इलाज मामूली गोलियों से हो जाता है। कैंसर और एड्सस जैसे बीमारियों के लिए डॉक्टर्स और चिकित्साविशेषज्ञ लगातार प्रयासरत हैं।

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान।

1. आँसुओं (Tears) में कौन सा पदार्थ घुला रहता है ?




जवाब है (A) सामान्य नमक




2. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?




जवाब है (D) उपर्युक्त सभी के कारण




3. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?




जवाब है (A) बैन्टिग ने




4. वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?




जवाब है (B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा




5. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?




जवाब है (B) स्टील








6. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?




जवाब है (C) हास गैस (Laughing gas)




7. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?




जवाब है (B) सोडियम




8. फेदम (Fathom) है ?




जवाब है (D) एक माप (Measure) है




9. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?




जवाब है (A) भूकम्प की तीव्रता




10. डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं ?




जवाब है (C) अल्फ्रेड नोबेल








11. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?




जवाब है (B) जिप्सम से




12. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?




जवाब है (B) लेसर किरणें




13. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?




जवाब है (B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें




14. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?




जवाब है (B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन




15. तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच ?




जवाब है (B) अधिक सुनाई देता है








16. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?




जवाब है (B) जलाकर




17. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?




जवाब है (A) घट जाएगा




18. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?




जवाब है (A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं




19. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?




जवाब है (C) पारा पानी पर तैरता है




20. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?




जवाब है (C) C




नवीनतम पोस्ट

error: Content is protected !!